0 कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित
शुभ न्यूज महोबा। साईं कालेज आफ एजुकेशन में हिन्दी पखवारा पर शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में हिन्दी का महत्व विषय रहा। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। निर्णायक मंडल ने नंदनी साहू द्वारा बेहतर निबंध लिखे जाने पर प्रथम स्थान दिया, जबकि ज्योति को दूसरे स्थान पर संतुष्ट करना पड़ा। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया और इसके बाद वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
हिन्दी पखवारा पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्राचार्य डॉ. एलसी अनुरागी द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं की हिन्दी का महत्व पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिए गए विषय पर एक से बढकर एक निबंध लिखे गए, इसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा विजयी प्रतिभागियों के नाम घोषित किए गए, जिसमें बीए की छात्रा नंदनी साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएलएड की ज्योति ने दूसरा तथा बीएलएड तृतीय वर्ष की छात्रा रश्मि ने हासिल किया। सभी विजेताओं को महाविद्यालय की ओरसे मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीए छात्र विपिन कुमार का भारतीय थल सेना में चयन होने पर उसे विशिष्ट छात्र सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंधक ने कहा कि हिन्दी के विकास और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए युवाओं को जागरूक सजग व आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन करना होगा। प्राचार्य ने कहा कि न्याय पालिका में शत प्रतिशत हिन्दी लाने की आवश्यकता है। विश्व में हिन्दी 150 से अधिक विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती है, तब हमे संविधान के अनुच्छेद 343(1) में दी गई संघ की राज भाषा हिन्दी का सरकारी कामकाज में प्रयोग करना चाहिए और विश्व में हिन्दी का मान बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू ने छात्र छात्राओं का हौसला बढाते हुए उने उज्जव भविष्य की कामना की। वहीं अन्य अन्य वक्ताओं ने भी छात्र छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. मैराज खान, डॉ. रविंद्र कुमार, प्रवीण वाजपेई, मारुतिनंदन तिवारी, भावना साहू, रोमाना खान, अंजना श्रोतीय, सहित विद्यालय का तमाम स्टाफ मौजूद रहा।


