0 पुलिस ने किसानों को शांत कराकर लाइन से वितरित कराई खाद
शुभ न्यूज महोबा। खाताधारकों को प्राथमिकता पर खाद का वितरण न कर नगद भुगतान करने वाले किसानों को पहले खाद बांटे जाने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने समिति परिसर में जमकर हंगामा काटा। किसानों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख सचिव ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे किसानों को समझा बुझाकर पुनः खाद का वितरण शुरू कराया।
सहकारी समिति जैतपुर में सोमवार को खाद का वितरण किया जा रहा था। खाताधारक किसान सुबह से ही लाइन पर लगे कर खाद ले रहे थे, इसी बीच समिति के कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते बिना खाताधारक किसानों को नगद खाद का वितरण कर दिया गया, इससे लाइन पर लगे खाताधारक किसान भड़क गए और किसानों ने जमकर हंगामा काटा। जैतपुर से तीन किमी. दूर मगरौल गांव में सोमवार को खाद वितरण की सूचना मिलते ही जैतपुर के खाताधारक किसान डीएपी खाद के लिए सुबह चार बजे से समिति में पहुंचकर लाइन लगाकर खड़े हो गए। सुबह आठ बजे से समिति से किसानों को कूपन न देकर नायब तहसीलदार पंकज गौतम व कानूनगो की मौजूदगी में नगद पैसा देने वाले किसानों को कूपन देना शुरू कर दिया, जिससे खाद लेने पहुंचे खाताधारक किसानों ने हंगामा शुरू कर हो हल्ला मचाया, जिससे समिति परिसर में अफरा तफरी मच गई। हंगामा बढता देख समिति के कर्मचारियों ने खाद का वितरण बंद कर दिया।
मामला बढ़ने पर समिति सचिव ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया और खाद का वितरण पुनः शुरू कराया। किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग अधिकारियों से सांठगांठ करके अपने लोगों को भिजवाकर खाद ले लेते हैं, जबकि किसान समिति में सुबह चार बजे से डेरा जमाकर खाद के लिए सारा दिन जूझता रहता है और शाम को खाद न मिलने पर मायूस होकर बैरंग होकर वापस घर लौट जाता है। किसानों ने जिलाधिकारी से समिति के खाताधारकों को पहले खाद का वितरण कराए जाने की मांग की है।
समिति में खाद न दिए जाने को लेकर खाताधारक किसानों जमकर काटा हंगामा
September 29, 2025
Tags
