तैयारियों का किया गया निरीक्षण
छतरपुर। विजयादशमी पर्व पर इस वर्ष छतरपुर शहर में रावण दहन का भव्य आयोजन मेला ग्राउंड में किया जाएगा। प्रशासन और समिति द्वारा इस आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। शनिवार को छतरपुर विधायक ललिता यादव मेला ग्राउंड पहुँचीं। उनके साथ एसडीएम, तहसीलदार सहित समिति के पदाधिकारी और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।निरीक्षण के दौरान विधायक ने रावण दहन स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार रावण दहन का आयोजन मेला ग्राउंड में किया जा रहा है, जहाँ आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। विधायक ने मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसडीएम और तहसीलदार ने भी आयोजन स्थल का मुआयना करते हुए पुलिस विभाग, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर सभी जरूरी इंतज़ाम समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।

