शुभ
न्यूज महोबा। आगामी त्योहारों के मद्देजनर जिले में शांति एवं कानून-
यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों पर नियंत्रण रखने एवं किसी भी आपात
स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से शनिवार को “दंगा नियंत्रण
स्कीम” के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल
(रिहर्सल) का आयोजन किया गया। -इस अभ्यास का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक प्रबल
प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को दंगा नियंत्रण
उपकरणों से लैस कर संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए व्यवस्थित
अभ्यास कराया गया।
रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समस्त बल को दंगा
नियंत्रण की रणनीति से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मॉक ड्रिल विशेष रूप से वर्तमान परिदृश्य एवं
प्रचलित त्योहारों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है ताकि जनपद में शांति
व्यवस्था बनी रहे तथा किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर प्रभावी
नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दंगा नियंत्रण बल
के साथ पैदल गश्त करते हुए सभी सुरक्षा प्वाइंट्स का निरीक्षण किया और
तैयारियों का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि
किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पूरी
तरह सतर्क और तैयार रहें।
एसपी ने चेतावनी दी कि शांति भंग करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जिला पुलिस का यह संकल्प है कि त्योहारों के दौरान जनसामान्य को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाए। पुलिस जनपद वासियों की सुरक्षा और सेवा के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। इस मौके पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र को 02 जोन एवं 04 सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक प्वाइंट पर सुरक्षा ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। संवेदनशील स्थलों पर एरिया डोमिनेशन एवं बैरियर ड्यूटी की भी व्यवस्था की गई। अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष पाण्डेय सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, अभियोजन विभाग, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट एवं फायर सर्विस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

