0 पुलिस ने शव का पंचनामा भर भेजा पोस्मार्टम को, ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। ग्राम पचारा में एक ग्रामीण को सांप ने डंस लिया। हालत नाजुक होने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कालेज झांसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। अचानक हुई ग्रामीण की मौत से परिजन सदमे में हैं और रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बा बेलाताल के ग्राम पचारा धर्मेंद्र विश्वकर्मा वेल्डिंग का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बीती रात्रि वह काम से वापस गांव जा रहा था, तभी रास्ते में उसे सांप से डंस लिया, जिससे वह अचेक होकर गिर गया और शरीर धीरे धीरे नीला होने लगा। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा आनन फानन में धर्मेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले जाया गया, जहां पर हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल से रेफर करने के बाद परिजन उसे एम्बुलेंस से झांसी ले जा रहे थे, लेकिन महोबा सीमा खत्म होने से पहले धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई अमर सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र मेहनती व्यक्ति था। वह परिवार के भरण-पोषण के लिए बेलाताल कस्बे में रहकर काम करता था। धर्मेंद्र के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब सांप के डंसने से मौत हुई है। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सांप के काटने से ग्रामीण की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
September 06, 2025
Tags

