शुभ
न्यूज महोबा। समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक मंगलवार को न्यू
इण्डिया मार्केट मिल्कीपुरा में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साहू की अध्यक्षता
में आहूत की गई। बैठक में व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र
सरकार द्वारा जीएसटी स्लैबों में बदलाव से कोई राहत नहीं दी गई। जीएसटी में
बार बार बदलाव करना भाजपा सरकार की विफल रणनीति और व्यापारी विरोधी है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार से रेहड़ी, पटरी व
खुदरा दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
बैठक में सपा छात्र सभा के
प्रदेश सचिव संतोष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार दुकानदारों का
उत्पीड़न हो रहा है और जनप्रतिनिधि मौन है। कहा कि ऑन लाइन कारोबार शुरू हो
जाने से खुदरा व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
लाखों रुपये की लागत लगाने के बाद भी दुकानदार दो जून की रोटी का मुश्किल
से इंतजाम कर पा रहा है जो महोबा का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। छात्र सभा के
राष्ट्रीय सचिव जीतू यादव बागी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान बीमा में
महोबा में बड़ा घोटाला हुआ है पर आज तक बीमा कंपनी व दलालों पर कोई कार्रवाई
नही हुई।
योगेश यादव योगी ने कहा कि महोबा की पत्थर मंडी में अरबो
रुपयों का सबसे बड़ा खनन घोटाला हुआ है। जिसमे भाजपा नेताओं की संलिप्तता
जगजाहिर है तभी इतने बड़े पैमाने में अरबो का घोटाला हुआ है बिना सत्ता
संरक्षण के इतना बड़ा घोटाला संभव नही है। मासिक बैठक में नगर अध्यक्ष साजिद
अली, अवधेश रैकवार एडवोकेट, योगेश यादव योगी, बाबूलाल कुशवाहा, जीतू यादव
बागी राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा, कल्लू यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी,
धर्मेंद्र कुमार अतरौलिया जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा, जलील पठान समाजवादी
जिला सचिव, राजकुमार वर्मा एडवोकेट, रमेश अग्रवाल जिला सचिव, लोकेश राजपूत
जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रेड, अमन सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष
व्यापार सभा, यश चौरसिया सोनू सभाषद, हेमंत शर्मा आदि समाजवादी लोग उपस्थित
रहे ।
समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक व्यापारियों की समस्याओं का उठा मुद्दा
September 09, 2025
Tags

