0 समस्याओं का निराकरण न होने पर किसान संघ ने आंदोलन की दी चेतावनी
शुभ न्यूज महोबा। जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय कबरई में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी खंड विकास अधिकारी कबरई सल्तनत परवीन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान संघ ने रबी फसलों की बुवाई के लिए खाद, गुणवत्तापूर्ण बीज, विद्युत आपूर्ति, अन्ना पशुओं से फसलों का बचाव के अलावा फसल बीमा का लाभ दिलाए जाने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में बताया गया कि किसानों की खरीफ फसलों में खाद बीज आदि की आपूर्ति व अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे किसानों में शासन प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। बताया कि रबी फसल की बुवाई के लिए समय से खाद दिलाई जाए जिससे किसानों फसल उगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। किसानों ने बताया कि अति वृष्टि के कारण किसानों ने बुवाई नहीं कर और उनके द्वारा डाले गया बीज भी नष्ट हो गया, जिसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाए, और अग्रिम फसल के लिए आवश्यक सुविधाएं भी सरकार उपलब्ध कराएं। बताया कि जिले में अन्नापशुओं के सड़कों व खेतों के आसपास घूमने से उनके थोड़ी बहुत खेतों में लगी फसल पर खतरा बढ़ गया, जिसके लिए अन्नापशुओं को गौशालाओं ें भेजा जाए।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति न होने से भी फसलों को नुकसान उठाना पड़ रहा, जिसके लिए सरकार नियमित रुप से विद्युत आपूर्ति करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करे। उन्होंने बताया कि अधिक वर्षा के चलते फसल बर्बाद होने के बाद भी फसल बीमा का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा। किसान संघ ने सर्वे कराते हुए फलस बीमा दिलाए जाने की मांग है साथ ही चेतावनी दी कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान नहीं होता बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष शिवरतन, जिलामंत्री राधेश्याम, अखिल भारतीय सदस्य कृष्णबिहारी दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष भारत सिंह, सहमंत्री अरुण कुमार श्रीमाली, आदि किसान पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन
September 09, 2025
Tags
