Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में डीएम में किशोरियों को वितरित किए सैनेटरी नैपकिन



0 कक्षा 10 से 12 की 7540 छात्र छात्राओं को बांटी गई छात्रवृत्ति
0 जिलाधिकारी ने महिलाएं और बेटियां स्वयं के स्वास्थ के प्रति किया जागरूक

शुभ न्यूज महोबा। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज- 5 के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज महोबा में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज एंव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सैनेटरी नैपकिन वितरित किए साथ ही जिले के समस्त सरकारी स्कूलों एंव परिषदीय स्कूलों में (कक्षा 06 से 12 तक) की किशोरियों को इकाईवार जैतपुर के 88 स्कूलों में 4609 किशोरियों को, पनवाड़ी के 93 स्कूलों में 3840 किशोरियों को, कबरई के 116 स्कूलों में 7133 किशोरियों को, चरखारी के 88 स्कूलों में 4585 किशोरियों को तथा नगर क्षेत्र महोबा के 10 स्कूलों में 4265 किशोरियों को सैनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।
जिलाधिकारी की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों की किशोरियों को आयरन की नीली गोली खिलाई गई। जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन पर कुल 24432 किशोरियों को सैनेटरी नैपकिन पैकेट एंव आयरन की नीली गोलियां वितरित की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाएं और बेटियां स्वयं के स्वास्थ के प्रति जागरूक रहे और समय समय पर हेल्थ चेकअप कराएं, इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महिलाओं का सहयोग करेंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशाराम, साई कालेज के प्राचार्य डॉ. एलसी अनुरागी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सरगम खरे के अलावा तमाम छात्राएं, शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद रहे। 



जीजीआईसी महोबा में जिलाधिकारी की मौजूदगी में शुक्रवार को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर कक्षा 9, 10, 11 व 12 की छात्र छात्राओं को डीवीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की धनराशि खातों में निदेशालय स्तर से भेजी गई। कालेज में छात्रवृत्ति खातों मे ं पहुंचने के बावत छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महोबा में जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, शिक्षक विधाक प्रतिनिधि रणविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा प्रधानाचार्य सरगम खरे के कर कमलों द्वारा जनपद के कक्षा 9-10 में अनुसूचित जाति 1167 सामान्य वर्ग 429 अन्य पिछड़ा वर्ग 3080 अल्पसंख्यक वर्ग 126 एवं कक्षा 11-12 के अनुसूचित जाति 811 सामान्य वर्ग 315 अन्य पिछड़ा वर्ग 1463 अल्पसंख्यक वर्ग 149 के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरण का लाइव प्रसारण भी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में किया गया।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad