0 पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए ट्रैक्टर, कल्टीवेटर व कुल्हाड़ी की बरामद
शुभ न्यूज महोबा। पांच दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी, बाद में उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तार किए जाने को लेकर काफी प्रयास किया और शुक्रवार को सदरकोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले वांछित 04 नफऱ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियान व वाहन आदि भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में जिले में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय एवंएसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने पिछले दिनों हुई ग्राम काली पहाडी क्षेत्र में बृजेंद्र की हत्या किए जाने की घटना में पंजीकृत किये गये मु0अ0सं0 437/2025 धारा 103(1)/191(2)238 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरूण सिंह राजपूत (26) दिलीप उर्फ बब्लू (30) गोकरन (29) पुत्रगण स्व0 जयपाल राजपूत व .महेश कुमार राजपूत(26) पुत्र हरगोविन्द उर्फ भूरा निवासीगण ग्राम कालीपहाड़ी को मय हत्या के बाद प्रयुक्त ट्रैक्टर व कल्टीवेटर के साथ गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी व रस्सी व मृतक का एक अदद मोबाइल भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, कांस्टेबल मुकेश सिंह, अभिषेक पटेरिया के अलावा एसओजी के उपनिरीक्षक विवेक यादव, कांस्टेबल दीपक वर्मा, रंजीत सिंह, निर्भय यादव, आशीष बघेल, कुलदीप यादव, अभिषेक दुबे, सत्यम सिंह जादौन आदि शामिल हैं।
पुरानी रंजिश के चलते पांच दिन पूर्व हत्या करने वाले चार हत्यारे हुए गिरफ्तार
September 26, 2025
Tags
