0 शोभा यात्रा का जगह जगह किया गया स्वागत
शुभ न्यूज महोबा। वश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे जिले में धूम धाम से मनाई गई। बुधवार को शहर में बाइक जुलूस और शोभा यात्रा की शुरूआत बड़ी चंद्रिका मंदिर परिसर से की गई, विभिन्न मार्गों से होते हुए करिया पठवा समीप स्थित विश्वकर्मा मंदिर में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में डीजे और झांकियों के साथ हजारों भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विश्वकर्मा पूजा पर पूजा पाठ का भी आयोजन गया। बाइक जुलूस में बारिश होने के बाद भी हर समाज के लोग ने भागीरादी निभाई।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की विश्वकर्मा आर्मी द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा और बाइक जुलूस का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा सुबह ग्यारह बजे से बड़ी चंद्रिका माता मंदिर से प्रारंभ हुई जो भटीपुरा, तहसील चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड ,रोडवेज बस स्टैंड, आल्हा चौक, उदल चौक, सुभाष चौकी, होते हुए करिया पठवा के समीप स्थित विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। जुलूस दौरान बाइकों पर बैठे युवा हाथों में पीले झंडे लिए चल भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे तो वहीं कुछ लोग डीजे पर विश्व निर्माता के गीतों में झूमते हुए नजर आए। समापन के दौरान भगवान विश्वकर्मा की भक्तों द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। आरती के बाद हवन पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया।
बाइक जुलूस का समजसेवियो द्वारा जगह जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया साथ ही पेटोलियम यूनियन, आस्था कंपनी, जिला पंचायत निवास, प्रेस क्लब आदि ने कई जगह खानपान के स्टाल लगकर लोगों को खाने पीने की वस्तुएं वितरित की। समाज के लोगों ने जगह जगह शोभा यात्रा में भगवान की आरती और प्रसाद वितरण किया। विश्वकर्मा आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन जिले में विश्वकर्मा समाज द्वारा एक साथ मिलकर किया गया है और निरंतर हर साल ऐसा ही आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष से ललित विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष केसव विश्वकर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्णा विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष वासुदेव विश्वकर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा, राजीव विश्वकर्मा, काशी, संतोष, धर्मेंद्र, ब्रम्हदत्त विश्वकर्ता, हरिशंकर प्रजापति, मोती, पुरुषोत्तम सहित तमाम समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।
इंसेट
राज मिस्त्रियों ने काम बंद कर औजारों को पूजा
महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर जिले के राज मिस्त्रियों ने औजारों की पूजा कर बुधवार को कामकाज बंद रखा। विश्वकर्मा पूजा पर कारखानों, प्रतिष्ठानों, मशीनों और औजारों व निर्माण कार्यों से जुड़े संस्थानों में विशेष पूजा आराधना की गई। मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं। ब्राम्हा जी ने भी इन्हें सृष्टि की रचना का कार्यभार सौंपा था। विश्वकर्मा जयंती को लेकर आज भी जिले में राज मिस्त्री कोई भी काम नहीं करते हैं।
