0 26 सितम्बर से नेहरू इंटर कालेज पनवाड़ी में आयोजित होगी मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता
शुभ न्यूज महोबा। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू इंटर कालेज पनवाड़ी में किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 से अंडर 19 तक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में छात्र छात्राओं के अलग अलग हुए मैचों में प्रतिभागियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट परिचय देते हुए अपनी टीम को विजयी बनाने का भरसक प्रयास किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुछ मैचों की अन्य विद्यालयों की टीमे न आने के कारण मैच नहीं हो सका और प्रतिभाग करने वाली टीम को विजयी घोषित किया गया। प्रतियोगिता में नेहरु इंटर कालेज की टीम का दबदबा कायम रहा।
नेहरू इंटर कालेज पनवाड़ी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता की शुरूआत कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पाठन ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच अंडर 19 बालक वर्ग का हुआ, जिसमें नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी और जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ के मध्य मैच खेला गया, दोनो टीमों के खिलाड़ियों बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन आखिर में नेहरू इंटर कॉलेज की टीम ने जीत हासिल कर ली। वहीं अंडर 19 की बालिका वर्ग में कोई भी टीम न आने के करण नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी की टीम को विजेता घोषित किया गया। अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग में भी नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी की टीम का दबदबा कायम रहा। अंडर 14 में बालक वर्ग आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय चरखारी की टीम ने जीत दर्ज की।इससे पूर्व प्रतियोगिता के शुभारंभ प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी का महत्व शारीरिक और मानसिक विकास से लेकर सांस्कृतिक पहचान तक फैला हुआ है, क्योंकि यह साहस, टीम वर्क और अनुशासन जैसे मूल्यों को बढ़ावा देता है। कहा कि कबड्डी ग्रामीण परंपराओं को संरक्षित करता है और यह एक संपूर्ण व्यायाम है जो शरीर और दिमाग को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़ना चाहिए और खेल जगत में अपना और अपने जिले प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा विजेता टीम को बधाई देते हुए बताया की मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता 26 सितंबर से इसी कालेज में अयोजित की जाएगी जिसमें हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस मौके पर प्रतिभाग करने वाले विद्यालय टीम के शिक्षकों के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता में नेहरू इंटर कालेज ने जनतंत्र इंटर कालेज को हराया
September 17, 2025
Tags

