टीकमगढ़। नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ में स्थापित गणेश प्रतिमा पंडाल में मंगलवार को भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक सहित नगर के कई श्रद्धालु मौजूद रहे। महिला मंडल की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने सामूहिक रूप से भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन-कीर्तन कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो उठा। ढोलक और झांझ की ताल पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने कहा कि “गणेश उत्सव केवल आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह समाज में एकता, भाईचारे और सद्भावना का संदेश भी देता है। नगर पालिका परिषद का उद्देश्य है कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहें ताकि सांस्कृतिक और धार्मिक वातावरण मजबूत बने। श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया और नगर पालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ में गणेश प्रतिमा पंडाल में भजन-कीर्तन, भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु
September 02, 2025
टीकमगढ़। नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ में स्थापित गणेश प्रतिमा पंडाल में मंगलवार को भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक सहित नगर के कई श्रद्धालु मौजूद रहे। महिला मंडल की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने सामूहिक रूप से भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन-कीर्तन कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो उठा। ढोलक और झांझ की ताल पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने कहा कि “गणेश उत्सव केवल आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह समाज में एकता, भाईचारे और सद्भावना का संदेश भी देता है। नगर पालिका परिषद का उद्देश्य है कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहें ताकि सांस्कृतिक और धार्मिक वातावरण मजबूत बने। श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया और नगर पालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
Tags

