0 नगर के झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ चलाया गया अभियान
शुभ न्यूज महोबा। जिले में बड़े बड़े पोस्टर और बैनर लगाकर मरीजों का उपचार कर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अब स्वास्थ्य विभाग अब सजग हो गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के लिए निरीक्षण शुरू कर दिया है। नोडल अधिकारी डॉ. आरके चौरिहा के नेतृत्व में टीम ने कई क्लीनिकों और पैथोलॉजी सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर बिना अनुमति और योग्य डिग्री के मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया, जिस पर निरीक्षण टीम ने क्लिनिक संचालकों से पंजीकरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे गए।
जिले में मुख्य चिकित्साधीक्षक के नेतृत्व मेंं स्वास्थ्य विभाग की टीम का क्लीनिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कम्प मचा रहा। स्वास्थ्य टीम के निरीक्षण अभियान में क्लीनिक संचालकों से आवश्यक दस्तावेज चेक किए और जो डाक्टर प्रपत्र नहीं दिखा सके उन्हें अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया। निरीक्षण की भनक लगते ही कई झोलाछाप डाक्टर अपने अपने क्लीनिकों पर ताला डालकर निकल लिए। वहीं टीम ने बंगाली क्लीनिकों का भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि जिले में जहां भी झोलाछाप या बंगाली डॉक्टरों के संचालन की शिकायत मिल रही है, वहां टीम पहुंचकर निरीक्षण कर रही है।
नोडल अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में क्लीनिक संचालक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और मरीजों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की पिछली कार्रवाइयों में ठोस परिणाम न मिलने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। नगर में लगे झोलाछाप डॉक्टरों के बैनर होर्डिंग्स न हटाए जाने पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से इस संबन्ध में कार्रवाई किए जाने के बावत जानकारी देकर नगर वासियों को भ्रमित करने वाले बैनर पोस्टरों को हटवाए जाने के लिए भी अभियान शुरू किए जाने का संकेत दिया।
क्लीनिक संचालक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे तो होगी कार्रवाई : मुख्य चिकित्साधीक्षक
September 28, 2025
Tags

