अशोकनगर । यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इम्प्लाइज एवं इंजीनियर्स अशोकनगर के तत्वाधान मे विधुत विभाग के 10 वर्षाें से जुड़े संबिदा कर्मियों ने कलेक्टर एवं अशोकनगर विधयाक इंजी.हरिबाबू राय को विधुत विभाग के संबिदा कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख विधुत कम्पनियो मे कार्यरत संविदा कर्मियों को बिना किसी परीक्षा के संविलियन करने हेतु नीति बनाकर नियमित भर्ती प्रक्रिया होने के पूर्व नीति बनाकर नियमित(संविलियन) किया जाये।संबिदा कार्मिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा कर उन्हें नियमित नहीं करती है तो उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगे।
संबिदा कर्मियों ने बताया कि वे अपनी मांगों से सरकार को कई बार विभिन्न माध्यमों से अवगत करा चुके हैं। हालांकि, उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस स्थिति से सभी कार्मिकों में गहरा रोष व्याप्त है।
यूनाइटेड फोरम संगठन के पदाधिकारी हेमंत शर्मा ने बताया संगठन के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी 55 जिले के कलेक्टर,सांसद मंत्री,एवं विधायक को ज्ञापन दिया जा रहा है। सरकार ने हमारी बात को नहीं माना तो दीपावली के बाद 2 नवंबर को मध्य प्रदेश के सभी जिलों के संविदा कर्मचारी एक दिन भोपाल में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में हेमंत शर्मा,बाबूलाल अहिरवार,सतीश मिश्रा,तेजपाल सेन,बाबूराम पटेल,प्रीतम अहिरवार,सुधीर कुमार,विभव गौतम,दशरथ प्रजापति,रामलाल कुशवाह,अभिमन्यु पटेल,ब्रजेश पटेल,पवन माली,त्रिवेणी तिवारी सहित अन्य संबिदा कार्मिक मौजूद रहे।

