शुभ न्यूज़ महोबा। स्वास्थ्य विभाग की नेत्र विशेषज्ञों की टीम संजरी इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों की आंखों को चेक कर उन्हें आवश्यक सलाह प्रदान करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कालेज के प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में 16 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग की नेत्र विशेषज्ञ टीम एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जिसका उद्देश्य छात्रों की दृष्टि स्वास्थ्य की जांच करना और आंखों की समस्याओं का पता लगाना है। यह शिविर योग्य नेत्र विशेषज्ञों के देखरेख में आयोजित किया जाएगा और इसमें छात्रों की आंखों की मुफ्त जांच के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर चश्मों का भी वितरण किया जाएगा, इसके अलावा नेत्र से संबन्धित होने वाली बीमारियों और उनके उपचार की भी बच्चों को जानकारी दी जाएगी।

