0 ट्रायल देखने के लिए शहर के रेलवे स्टेशन में पहुंची लोगों की भीड़
शुभ न्यूज महोबा । नवम्बर माह से दौड़ने वाली वंदेभारत ट्रेन का सोमवार को रेल लाइन पर ट्रायल कराया गया। वंदेभारत ट्रेन देखने के लिए लोग रेलवे स्टेशन महोबा पहुंच गए। ट्रायल होने के बाद अब जल्द ही वंदेभारत में यात्रा करने का बुंदेलखंड के लोगों को मौका मिलेगा। सोमवार को बनारस से वाया महोबा होते हुए खजुराहो तक का ट्रायल कराया गया। वंदेभारत ट्रेन ट्रायल ने महोबा रेलवे स्टेशन में भी दो मिनट का स्टापेज लिया। इस दौरान लोगों ने वंदेभारत ट्रेन को नजदीक से देखा। बुंदेलखंड की पहली वंदेभारत फास्ट ट्रेन का बनारस खजुराहो रेल लाइन पर पहला ट्रायल शुरू हो गया। सोमवार को दोपहर में वंदेभारत ट्रेन बनारस से चलकर रेलवे स्टेशन महोबा में रुकी, इसके बाद खजुराहो के लिए रवाना हुई।
खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा की पहल पर रेलमंत्री ने खजुराहो से बनारस के लिए वंदेभारत ट्रेन की स्वीकृति पिछले माह कराई थी। इस रुट पर वंदेभारत ट्रेन दौड़ने की संभावित तिथि 9 नवम्बर बताई जा रही है। ट्रेन का संचालन शुरू होने से पहले वंदेभारत का ट्रायल इस रुट पर शुरू हो गया। यह ट्रेन समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र को कबर करेगी। इस ट्रेन के संचालन से पर्याटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि होने की उम्मीद बढ़ गई है साथ ही आर्थिक प्रगति के आयम खुल जाएंगे।
वंदेभारत ट्रेन के इस रुट पर दौड़ने से देशी विदेशी पर्यटकों को लाभ मिलेगा। हवाई जहाज से खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटकों को अब खजुराहो से धार्मिक नगरी बनारस जाने के लिए वंदेभारत ट्रेन का उन्हें लाभ मिलेगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो के अलावा महोबा बांदा चित्रकूट, प्रयागराज और बनारस जिलों के लोगों को वंदेभारत ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस ट्रेन के चलने से बुंदेलखंड के लोग खासा गदगद हैं। सोमवार को वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल देखने के लिए लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदेभारत ट्रेन को नजदीक से देखा।
