शुभ न्यूज महोबा। उर्मिल बांध से बिछाई गई पाइप लाइन टूट जाने से टूटी पाइप लाइन से तेजी के साथ निकल रहे पानी ने फव्वारे का रुप ले लिया। खूबसूरत फुव्वारे की शक्ल में ऊंचाई तक जा रहा पाइप लाइन का पानी का लोगों ने वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस फव्वारे के वायरल होने के बाद लोग उसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन टूटी पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उर्मिल बांध से निकली पाइप लाइन के टूटने के 12 घंटे बाद भी नमामि गंगे के अधिकारियों ने पाइप लाइन को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई, जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के आसार बढ़ गए हैं। उर्मिल बांध से कस्बा श्रीनगर, सिजहरी के अलावा महोबा शहर में भी पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन पाइप लाइन के टूट जाने से अब लोगों को पेयजल समस्या से कई गांव के लोगों को जूझना पड़ रहा है। अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे पानी की जमकर बर्बादी हो रही है।
वर्ष 2005 में महोबा पुर्नगठन पेयजल योजना के तहत उर्मिल बांध से महोबा शहर तक करीब 30 किमी. लंबी पाइप लाइन बिछाकर गई थी। वर्ष 2010 में पाइप लाइन का कार्य पूरा होने के बाद पेयजल आपूर्ति शुरू की गई थी, लेकिन आएदिन पाइप लाइन टूटने से शहर के लोगों को पेयजल समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। एक पखवाड़ा पहले अतरामाफ गांव के पास पाइप लाइन टूट जाने से तीन दिन तक शहर की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी। पंद्रह दिन के अंदर अब पिपरामाफ गांव सिद्ध बाबा मंदिर के पास नमामि गंगे योजना की पाइप लाइन टूट जाने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइप लाइन की मरम्मत न कराए जाने से लुहेडी, हिलुवा, मझगवां, करपहाडिया सहित कई गांव की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है।

