0 आठ माह से मानदेय न मिलने के विरोध में आशा बहुओं ने उठाया कदम
शुभ न्यूज महोबा। स्वास्थ्य सेवाओं को गति दे रही आशा बहुओं को आठ माह से मनदेय न मिलने से उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी मनदेय न मिलने से नाराज आशा बहुओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आठ माह से मानदेय न मिलने की शिकायत करते हुए मानदेय दिलाए जाने की मांग की।
आशा बहुओ ने आशा हेल्थ वर्कर एसोशिएशन के बैनर तले एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि माह मार्च आशा बहुओं का मानदेय नहीं मिल रहा है। हर माह जल्द से जल्द मानदेय दिए जाने का आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। मानदेय न मिलने से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। आयुष्मान कार्ड का पैसा आज तक नहीं दिया गया। ज्ञापन में आरोप लगाया कि पैसा निकालकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने बंदरबांट कर लिया, जिसकी जांच कराई जाए। सर्वे रजिस्टर, नसबंदी, टीकाकरण का भी पैसा अभी तक नहीं दिया गया, जो लाभ उनको समय पर कार्य के अनुरूप मिलना चाहिए वह आज तक नहीं मिला है।
ज्ञापन में बताया कि आशाओं को अस्पताल में रात रुकने के लिए स्थान तय कराया जाए, डाक्टरों मरीजों के साथ जो लूट खसोट करते हैं उस पर विराम लगाया जाए। जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया व सीजर की व्यवस्था नियमित आल टाइम अस्पताल में कराई जाए, जिससे प्रसव महिलाओं के अलावा अन्य रोगियों को इसका हर समय लाभ मिल सके। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में ऐसोसिएशन की जिलाध्यक्ष आशा शुक्ला, शिला पटेल, गायत्री, मालती पाल, राधा राजपूत, शिखा सहित तमाम आशा बहुएं मौजूद रहीं।
आशा बहुओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
October 27, 2025
Tags

