0 वीरभूमि महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत 254 महिलाओं के बनाए गए ड्राइविंग लाइसेंस
शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति 5 के तहत ड्राइविंग माय ड्रीम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग टीम ने महिलाओं, बालिकाओं को निशुल्क ड्राइविंग कोर्स के अलावा लाइसेंस बनावाए जाने के प्रति जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर 254 छात्र छात्राओं व महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाए गए साथ ही एआरटीओ ने ड्राइविंग के नियम व लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया से भी रुबरू कराया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी हर्षवर्धन नायक के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में वीरभूमि में आयोजित ड्राइविंग माय ड्रीम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ दयाशंकर ने महिलाओं और विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “मिशन शक्ति 5.0“ के तहत बालिकाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक संकेत और आपातकालीन स्थितियों में वाहन नियंत्रण के नियम समझाए जा रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में स्वतंत्रता मिले और समाज में उनका आत्मविश्वास बढ़े।
एआरटीओ ने बताया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है, क्योंकि नियम से वाहन चालने वाले स्वयं सुरक्षित रहते हैं और दूसरो को भी सुरक्षित रखते हैं। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क ड्राइविंग कोर्स एवं लायसेंस बनाने के लिए जानकारी प्रदान दी गई साथ ही 254 छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए गए। इस मौके पर महिला कल्याण विभाग हब की टीम से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर प्रिया गुप्ता, जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता चौरसिया रुचि दीक्षित सहित कालेज के प्रवक्ता व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
