0 पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल की हालत गंभीर, झांसी रेफर
महोबा। कानुपर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के समीप शनिवार की रात्रि दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से बाइकों में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने हादसे की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक घायल की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया हैं।
सिजहरी गांव निवासी छोटू पुत्र पुरुषोत्तम अपनी बाइक से शहर में कुछ काम से गया था और काम में देरी होने के कारण वह शनिवार की रात को ही बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान कानपुर-सागर हाईवे पर निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर के पास छतरपुर की ओर से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे छोटू उछलकर सड़क किनारे पत्थरों से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया वहीं दूसरी बाइक पर सवार मोहल्ला समदनगर निवासी दिलीप गुप्ता और उसके दो दोस्त विक्की व विकास भी घायल होकर सड़क पर गिर गए। आमने-सामने हुई इस जोरदार टक्कर से चार लोग घायल हो गए साथ ही दोनों बाइके भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों व राहगीरों ने दुर्घटना देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों में दिलीप गुप्ता की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल विक्की और विकास का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर दोनों बाइकों को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
