जतारा/लिधौरा वोट चोर गद्दी छोड़ का आज जतारा और लिधौरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जो अलग-अलग ब्लांक के लोग सम्मिलित रहे ।जतारा विधानसभा के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी श्री सुनील बोरसे बैठक लिए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता है कि आप घर-घर जाकर वोट चोर का हस्ताक्षर अभियान चलाएं जिस तरह से हमारे देश के राहुल गांधी जी वोट चोर गद्दी छोड का मुद्दा पूरे देश में उठा रहे हैं हम सब राहुल गांधी के साथ खड़े होकर वोट चोरी का मुद्दा उठाएं।
प्रदेश कांग्रेस की महासचिव किरण अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कहीं ना कहीं हम सभी को लग रहा है कि हमारे साथ भी वोट चोरी हुई है अभी हमने बिजरोठा के गांव की वोटर सूची निकला वहां पर दो ऐसे नाम निकले जो दो-दो जगह पाए गए हैं और हम पूरे जतारा विधानसभा में घर घर जाकर वोटरों का पता करेंगे।
जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि जतारा विधानसभा से हमने वोट चोरी का अभियान शुरू किया है और हर विधानसभा में प्रभारी बनाए गए हैं और हम सब मिलकर वोट चोरी का हर विधानसभा से 25 हजार फार्म भरवाने का काम करेंगे
कार्यक्रम में गुलाब कुशवाहा, धीरेंद्र चौबे, सचिन जैन, रूपेंद्र राजा पहाड़ी, प्रमोद सोनी,स्वतंत्र यादव, डॉक्टर रमेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मनोहर अहिरवार, हीरालाल कुशवाहा, डाक्टर के एस गौर, डॉक्टर मेहरबान राजपूत ,अनिल रिछारिया, शंकर काजी, कमलेश अहिरवार, प्रतिभा अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे


