टीकमगढ़। आज स्थानीय होटल में आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प व जीएसटी रिफॉर्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश आवाह्न पर स्थानीय होटल में आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प व जीएसटी रिफॉर्म को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, कार्यक्रम संयोजक रोहित खटीक मुख्य रूप से उपस्थित रहे, कॉन्फ्रेंस में आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी उपलब्धियां पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई व पत्रकारों से संवाद किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा है जिससे जन जन को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य भाजपा सरकार में हुआ है, आत्मनिर्भर भारत से नई जनरेशन के युवा अपने कौशल से वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाकर रोजगार पैदा कर रहे हैं ।मुख्य वक्ता पूर्व विधायक उमेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है देश को विकसित बनाने का मार्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से जाता है, आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है। हम अपने देश में बने उत्पादों को अपनाए, हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र है, हमारा लक्ष्य है और हमारी शक्ति है। यह हमारे देश के कारीगरों, हमारे किसानों, हमारे छोटे व्यापारियों और हमारे उधमियों के प्रति सम्मान है। स्वदेशी केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं है यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। 19वीं सदी के अंत व 20वीं साड़ी की शुरुआत में 100 डीसी आंदोलन में बंगाल विभाजन के विरोध में बहिष्कार से लेकर महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यों तक स्वतंत्रता संग्राम में ऊर्जा भर दी थी। आज मेक इन इंडिया, स्टार्टअप्स इंडिया, डिजिटल अवसंरचना और वोकल फार लोकल जैसे अभियान इसी विरासत को आगे बढ़ा रहे है और इसे याद दिलाने का काम स्वदेशी, स्वभाषा व स्वभूषा तीनों मिलकर कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए, जब तक स्वदेशी नहीं होगी यह न तो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती है और न ही गारंटी दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा स्वदेशीकरण, ओडीओपी, जीईएम, भाषा प्रौद्योगिकी और भारतीय विरासत पर गर्व के माध्यम से आत्मनिर्भरता के विचार को आगे बढ़ाया है। यह ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर सेमीकंडक्टर तक, भारतीय भाषाओं और ज्ञान परंपराओं से लेकर विश्व स्तरीय वस्तु और शिल्प तक पहुंच चुका है। जब पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन के लिए कतार में खड़ी थी तब भारत में न सिर्फ अपनी 140 करोड़ जनता को सुरक्षित किया बल्कि 100 से अधिक देशों को वैक्सीन मैत्री के तहत जीवन दान दिया। मेक इन इंडिया का अगला चरण मेक फॉर द वर्ल्ड है, यह मंत्र देश को रोजगार देगा, किसानों को नए अवसर देगा और युवाओं को उद्यमिता की ओर ले जाएगा यह मंत्र गांव से लेकर महानगर तक नहीं ऊर्जा पैदा करेगा। हमें हर दुकान पर गर्व से कहो ये स्वदेशी है का बोर्ड लगाना चाहिए और राजभर में ऐसा अभियान चलना चाहिए। दीपावली पर देश वासी जो भी खरीदें उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार आत्मनिर्भर भारत का रास्ता गांव, गरीब ,किसान, महिला और युवा की भागीदारी से होकर जाता है। स्वामी विवेकानंद का मुख्य संदेश आत्मनिर्भरता था,एक राष्ट्र की शक्ति उन लोगों से प्रभावित होती है जो आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूती से खड़े हो सकते हैं। जहां मोबाइल्स 2014 में दो यूनिट था वहीं आज 300 प्लस फैक्ट्रियां है , स्वदेशी प्रणालियों में रक्षा में आत्मनिर्भर बनते हुए नागास्ट ड्रोन, आकाश तीर डिफेंस सिस्टम, जिसमें आकाश मिसाइल शामिल है। विश्व की जेनेरिक दावों का 20% और वैश्विक वैक्सीन का 60% भारत सप्लाई करता है। डिजिटल इंडिया विकास का नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है जिसमें इंटरनेट यूजर्स वर्कर 98 करोड़ हो गए हैं, नवीकरणीय क्षमता में चार वें , सौर ऊर्जा में तीसरे व पवन ऊर्जा में चौथे स्थान पर रहा। मंगलयान से लेकर चंद्रयान 3, आदित्य एल वन, और गगनयान तक भारत की चमक अंतरिक्ष क्रांति में रही है। आज देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है , स्वदेशी संकल्प हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है और स्वदेशी संकल्प एक अभियान नहीं बल्कि हमारी मातृभूमि के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण है, जिसमें हमें हर घर स्वदेशी,धर धर स्वदेशी नारा देकर अपनाना है। वहीं उमेश शुक्ला ने बताया कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म 2.0 से जीएसटी परिषद की 56 वीं बैठक में निर्णय हुए जीएसटी को दो स्लैब संरचना 5% और 18 परसेंट में सरल बनाया गया। जीवन रक्षक दवाओं की कीमतें 12% से घटकर शून्य या 5% कर दी गई, जिससे स्वास्थ्य सेवा सस्ती हो गई। जीएसटी सुधारो ने घरेलू आवश्यक वस्तुओं पर कर घटकर 5% या शून्य कर दिया जिससे उपभोक्ता के सामर्थ्य में वृद्धि हुई, कृषि हित में सरकार की रणनीति है उत्पादन बढे और लागत कम हो , जीएसटी रिफॉर्म इन दोनों ही उद्देश्यों को पूरा करती है, क्योंकि कम कीमत पर मशीन ,उर्वरक, दवाइयां मिलने से लागत कम होगी और सीमांत किसानों के लिए इन सुविधाओं के सस्ते दाम पर मिलने से उत्पादन निश्चित रूप से बढ़ेगा। उर्वरक इनपुट में अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड ,नाइट्रिक एसिड पर 18 परसेंट से 5% जीएसटी हो गया। दूध और पनीर पर कोई जीएसटी नहीं यानी मांग भी बढ़ेगी और आम आदमी बेहतर पोषण भी ले पाएगा। सीमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में तेजी आएगी, स्टोरेज बना हो या सड़क निर्माण सभी क्षेत्रों में लाभ होगा क्योंकि जीएसटी इसमें भी कम कर दी गई है। जीएसटी कम होने से मानव निर्मित फाइबर के लिए शुल्क ढांचा तय करने से बेस्ट उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता, विशेष कर निर्यात में सुधार होगा। हस्तशिल्प की मूर्तियां और प्रतिमाओं पर जीएसटी दर 12% से घटकर 5% की गई। दूध, पनीर, रोटी ,पराठा आदि खाद सामग्री पर जीएसटी रेट 0% हो गया है। सभी जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा पर भी जीएसटी रेट 0% कर दी गई है। 10000 प्रीमियम वाली हेल्थ इंश्योरेंस या टर्म इंश्योरेंस पर अब सीधे 1800 की बचत होगी क्योंकि इस पर 18 पर्सेंट टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया गया है।टैक्स घटने से कृषि और डेयरी आधारित वस्तुएं सस्ती होंगी स्वदेशी उत्पाद बाजार में विदेशी वस्तुओं की तुलना में अधिक आकर्षक बनेंगे।जब देश में ही मशीनरी, खाद्य पदार्थ और कृषि उपकरण सस्ते मिलेंगे तो आयत की जरूरत कम होगी और इससे स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़ेगी।
टीकमगढ़ विधानसभा सम्मेलन में रखा गया आत्मनिर्भर भारत विजन
स्थानीय भाजपा कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत टीकमगढ़ विधानसभा सम्मेलन रखा गया जिसमें मंच पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव, कार्यक्रम संयोजक रोहित खटीक, महामंत्री पूरन लोधी, आशुतोष भट्ट व अश्वनी चढ़ार, कार्यक्रम सह संयोजक संकल्प जैन सहित मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, रामा रजक, बृजेंद्र लोधी, विभा श्रीवास्तव ,सुनील रैकवार व हरीश अहिरवार आदि मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे। शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान से जन जन तक रोजगार उपलब्ध होंगे, युवाओं को अपनी प्रतिभा के दम पर वैश्विक मंच पर अपनी कौशलता का प्रदर्शन कर अपना विकास कर सकेंगे साथ ही नए लोगों को जोड़कर रोजगार देंगे एवं सरकार आत्मनिर्भर भारत के लिए हर संभव प्रयास कर मदद करेगी, भाजपा सरकार की योजनाएं सभी क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाकर स्वदेशी की ओर बढ़कर विदेशों में निर्यात कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा हैजिस जन-जन को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य भाजपा सरकार में हुआ है, आत्मनिर्भर भारत से नई जनरेशन के युवा अपने कौशल से वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाकर रोजगार पैदा कर रहे है, भाजपा सरकार के प्रयास से सभी क्षेत्रों में स्वदेशी की खुशबू विदेश में भी निर्यात कर रही है। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक उमेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वदेशी मंत्र को बढ़ाया है जिससे भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ चला है, जन-जन को विकास की मुख्य धरना में जोड़ने का कार्य हुआ है।

