टीकमगढ़। भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में नगर पालिका टीकमगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को उनके अनूठे स्वच्छता प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें “स्वच्छता की पाठशाला जैसी ऐतिहासिक पहल के लिए प्रदान किया गया जिसने स्वच्छ भारत अभियान की भावना को जन-जन तक पहुँचाने में नई मिसाल कायम की।
बैतूल में सीएमओ के पद पर रहते हुए भदौरिया ने एक ही दिन में 191 संस्थाओं जिनमें 102 विद्यालय और 89 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल थे में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन कराया था। विशेष बात यह रही कि इस विशाल अभियान में शासन या प्रशासन पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ा। मात्र एक घंटे की इस पाठशाला में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी एक साथ बच्चों को स्वच्छता का संदेश देने पहुंचे थे।
भदौरिया की इस अभिनव पहल को पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें पूर्व में भी स्वच्छता अभियान के प्रति उनके रचनात्मक योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
इस उपलब्धि ने न केवल नगर प्रशासन की सृजनशील सोच को उजागर किया है, बल्कि यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता का पाठ जब समाज मिलकर पढ़ता है तो परिवर्तन स्वत संभव हो जाता है।

