प्रदेश की पहली ऐसी नगर परिषद जो एयरपोर्ट से कुर्की के साथ करेंगी वसूली
छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में स्थित खजुराहो एयरपोर्ट ने पिछले 20 सालों से नगर परिषद खजुराहो में टैक्स जमा नहीं किया। जिसके चलते नगर परिषद खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट को राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि अगर 15 दिनों के अंदर टैक्स जमा नहीं किया तो नगर परिषद खजुराहो एयरपोर्ट की संपत्ति की कुर्की कर खजुराहो एयरपोर्ट से टैक्स वसूली करेंगी।
नगर परिषद खजुराहोसीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट का 20 सालों से टैक्स जमा किया गया। खजुराहो एयरपोर्ट का 45 लाख 35 हजार 7 सौ 36 रुपये अब तक टैक्स बकाया है। टैक्स जमा करने के लिए खजुराहो एयरपोर्ट को पत्र क्रमांक 1921, दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें 15 दिनों का समय दिया गया है। अगर इसके बावजूद भी खजुराहो एयरपोर्ट के द्वारा नगर परिषद खजुराहो में टैक्स जमा नहीं किया गया तो कुर्की की कार्यवाही कर टैक्स की वसूली की जाएगी।

