टीकमगढ़। संभागीय स्तरीय अंडर-19 बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता मै चयनित खिलाड़ियों का सम्मान समारोह भारत सरकार मै केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने किया मिठाई खिला कर सम्मान RC क्रिकेट अकेडमी टीकमगढ़ (राय क्रिकेट अकेडमी टीकमगढ़ )कोच ने बताया की टीकमगढ़ जिले ब बुंदेलखंड मै हर्ष का विषय है की संभागीय प्रतियोगिता मै शानदार प्रदर्शन के बदौलत शिवपुरी मै होने जा रहे 1 नबम्बर से 5 नबम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मैच खेला जाना है जहाँ मध्यप्रदेश के सभी संभाग की टीम हिस्सा ले रही है टीकमगढ़ मै जिला क्रिकेट संघ टीकमगढ़ सचिव रोहित वैध दुवारा राय क्रिकेट अकेडमी की स्टूडेंट्स का मैडल पहनाकर सम्मानित किया साथ मै सभी बच्चियों को शुभकामनाओ के साथ शिवपुरी के लिए रबाना किया टीकमगढ़ क्रिकेट कोच विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तरीय ट्रायल्स के उपरांत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित अंडर -19 बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई
उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ जिले की दोनों टीमों — बालक एवं बालिका वर्ग — का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ी को शिवपुरी मै आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय (स्टेट)प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टीकमगढ़ टीम शाम 5:30 बजे न्यू स्टैंड से शिवपुरी के लिए रवाना होगी।
जिला क्रिकेट संघ सचिव रोहित वैध ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हर्ष का विषय है कि टीकमगढ़ जिले की बालिकाएँ भी अब क्रिकेट के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि बालक एवं बालिका दोनों वर्गों को समान अवसर और प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे खेल जगत में जिले का नाम रोशन कर सकें
टीकमगढ़ टीम कोच सजल सक्सेना ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट एक अनुशासित खेल है, जिसमें डिसिप्लिन (अनुशासन) का विशेष महत्व है। टीकमगढ़ के खिलाड़ी सदैव इस अनुशासन का पालन करते आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सभी खिलाड़ी इसी तरह लगन और मेहनत से अभ्यास करते रहें, तो निश्चित रूप से टीकमगढ़ जिले का नाम प्रदेश और देश स्तर पर गौरवान्वित होगा।

