Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बैठक मे छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई 20 दिसम्बर



0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई छात्रवृत्ति योजना के तहत बैठक संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रवृत्ति योजना के संबन्ध में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में छात्रवृत्ति योजना के तहत शासन स्तर से निर्गत समय सारिणी के अनुसार शिक्षण संस्थान स्तर से 25 नवम्बर 2025 तक मास्टर डाटा तैयार करने की अन्तिम तिथि निर्धारित है साथ ही विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा फीस आदि का सत्यापन के लिए 05 दिसम्बर 2025 अन्तिम तिथि तय की गई है, इसके अलावा छात्र, छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर, 2025 निर्धारित है।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त प्राचार्य, नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त शिक्षण संस्थान अपनी एफिलियेटिंग एजेन्सी, विश्वविद्यालय से अपना फीस, सीट आदि का सत्यापन 01 सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त पात्र छात्र, छात्राओं के आवेदन पत्र को यथाशीघ्र ऑनलाइन कराकर प्रतिदिन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी महाविद्यालय, विद्यालय व शिक्षण संस्थान का कोई भी विद्यार्थी इस योजना से वंचित न रह सके और किसी भी छात्र छात्राओं का डाटा अग्रसारित के लिए शिक्षण संस्थान स्तर पर कदापि लम्बित न रखा जायें, जिससे पात्र छात्र, छात्राऐं आवेदन करने से वंचित न रहने पाये। उन्हे ससमय छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad