शुभ न्यूज महोबा।थाना अजनर क्षेत्र के आरी गांव में गाय चराने गई तीन मासूम बहनों का शव कुएं में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पहुंची और तीन बच्चियों का शव कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तीन बहनों की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ और गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है, लोग मृतक बच्चियों के घर पहुंचकर माता पिता को सांत्वना देकर ढांढस बंधा रहे हैं।
आरी गांव निवासी रामलाल की चार बेटियां रेखा (12), रूचि (8), दीक्षा (6) और पुष्पा (4) सोमवार की सुबह घर से गाय चराने गांव के एक खेत गई थीं। दोपहर के समय बड़ी बहन रेखा ने अपनी तीनों छोटी बहनों को खेत के बाहर रास्ते पर बैठाक दिया और गाय को चराने के लिए कुछ आगे को चली गई। तभी रुचि पानी पीने के लिए पास के कुएं में बहनों के साथ गई और पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गई। बहन को कुएं देख और उसे बचाने के चक्कर में दीक्षा और पुष्पा भी एक के बाद कुएं में कूद गई, जिससे तीनों बहने कुएं में डूब गई। रेखा जब वापस आई तो तीनों बहन नहीं मिली, जिसके बाद उसने आसपास आवाज लगाकर ढूंढा, लेकिन न मिलने पर वह परेशान होकर घर पहुंची और पिता को बहनों के न मिलने की सूचना दी, जिस पर परिजन ग्रामीण के साथ बच्चियों की खेत के आसपास तलाश करने में जुट गए। शाम तक खोजबीन के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के बाहर एक खेत में बने कुएं के पास पहुंच देखा, जहां पर तीनों बच्चियों के शव तैरते मिले।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक का माहौल हो गया, वहीं मृतक बच्चियों के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। सीओ कुलपहाड़ रविकांत गौड़ ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी। देर शाम तीनों बच्चियों के शव कुएं में मिलने की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में मामला कुएं में गिरने से मौत का लग रहा है हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों ने बताया कि बच्चियां अक्सर गाय चराने जाती थीं, लेकिन यह हादसा कैसे हुआ, किसी को समझ नहीं आ रहा। गांव में गम का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

