टीकमगढ़। आज दिनांक 21 नवम्बर 2025 को नव दिशा सामाजिक संस्थान के निदेशक प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सामुदायिक संगठन, पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थायी समितियों के सदस्यों का एक्सपोज़र भ्रमण पन्ना जिले के समर्थन संस्था के कार्यक्षेत्र ग्राम पल्थरा में आयोजित किया गया। जतारा परियोजना क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों से चयनित 50 प्रतिनिधियों ने इस अध्ययन भ्रमण में सक्रिय भागीदारी की।
प्रतिनिधियों ने पल्थरा में संचालित ग्रे-वाटर प्रबंधन प्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया, जहां गांव में हर बूंद पानी को बचाने तथा गंदे पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने के प्रभावी उपाय सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं। किचन गार्डन एवं लीच पिट के माध्यम से अपशिष्ट जल के बेहतर उपयोग ने भी सभी प्रतिभागियों को प्रभावित किया।
ग्राम के शिव सिंह एवं गुलाब सिंह ने प्राकृतिक खेती, पेयजल प्रबंधन और गांव में किए जा रहे नवाचारों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। वहीं देशी बीज संरक्षण के तहत लगभग 40 देशी धान एवं गेहूं की वैरायटी का प्रदर्शन कर किसानों को देशी बीजों के महत्व और लाभ समझाए गए।
समर्थन संस्था से ज्ञानेंद्र तिवारी एवं कमलचंद्र सेन ने ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस मॉडल, “हमारा पानी–हमारा प्रबंधन” अभियान और पन्ना जिले में किए गए सफल प्रयासों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया। जलमित्र शशि सिंह ने पेयजल कर, ग्राम समिति की नियमित बैठकों, रसीद एवं कार्यवाही पंजी, जीपीडीपी से जुड़ाव और ग्राम विकास नियोजन पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। ग्राम के गुलाब सिंह, त्रिलोक सिंह, जनक सिंह, जालम सिंह सहित ग्रामीण समुदाय ने भी अपने अनुभव और कार्यप्रणाली का परिचय दिया।
जतारा से पहुँची टीम ने पल्थरा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मॉडल अपने-अपने गांवों में विकास की नई दिशा देगा। प्रतिनिधियों ने इस सीख को अपने क्षेत्रों में लागू करने के लिए उत्साह प्रकट किया।
कार्यक्रम में नव दिशा सामाजिक संस्था की ओर से परियोजना समन्वयक विनोद कुमार खरे, सेक्टर समन्वयक अमन श्रीवास्तव, माया अहिरवार, शेख शाहबाज तथा 10 पंचायतों के प्रतिनिधि, पेयजल समिति सदस्य एवं संगठन साथी उपस्थित रहे।
नव दिशा संस्था ने विशेष रूप से समर्थन संस्था की टीम एवं ग्रामीण समुदाय के प्रति सहयोग और सीखने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।


