टीकमगढ़। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा अब शीघ्र ही अपने नए और आकर्षक स्वरूप में दिखाई देगी। जिले के प्रशासन ने संपूर्ण ओरछा को एक विशिष्ट रंग में रंगने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर राज्य शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिया है। इस प्रस्ताव में महारानी कुंवर गणेश तथा महाराज मधुकर शाह की प्रतिमाओं की स्थापना भी शामिल की गई है, जिससे ऐतिहासिक धरोहर और आध्यात्मिक विरासत को और बल मिलेगा।
ओरछा के समग्र विकास की दिशा में लंबे समय से सक्रिय भाजपा नेता विकास यादव ने बताया कि जयपुर की तर्ज पर ओरछा को एक रंग में रंगने तथा महारानी कुंवर गणेश और महाराज मधुकर शाह की प्रतिमा स्थापना की मांग वर्षों से उठाई जा रही थी। श्री यादव के आग्रह पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने निवाड़ी कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
इन निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन, निवाड़ी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड से विस्तृत प्रस्ताव तैयार करवाया गया। निगम ने संपूर्ण शहर को एक रंग में रंगने एवं दोनों ऐतिहासिक प्रतिमाओं की स्थापना हेतु 9 करोड़ 9 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है।
सिंधिया ने भी किया था समर्थन
गत माह केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ओरछा के सर्वांगीण विकास के लिए 10 सूत्रीय कार्य योजना सहित एक विस्तृत पत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा था। अब जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद इस योजना की स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।यह ऐतिहासिक निर्णय ओरछा को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए और भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करेगा।

