टीकमगढ़। कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहन देते हुए कुंवर पार्थ सिंह जूदेव को युवक कांग्रेस का नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चुना गया है। हाल ही में सम्पन्न हुई ऑनलाइन चुनावी प्रक्रिया में पार्थ सिंह जूदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह जिम्मेदारी हासिल की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्थ सिंह जूदेव ने कहा —
“मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांतों के अनुरूप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से निभाने का प्रयास करूंगा।”
उल्लेखनीय है कि पार्थ सिंह जूदेव, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह जूदेव के सुपुत्र हैं। अपने पिता की राजनीतिक परंपरा और जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अब युवक कांग्रेस के नेतृत्व की बागडोर संभाली है।
जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्थ सिंह जूदेव के निर्वाचन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है और संगठन में नई दिशा व जोश की उम्मीद जताई है।

