टीकमगढ़, 08 नवम्बर 2025। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय, टीकमगढ़ में उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान म.प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार मंच, टीकमगढ़ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरेन्द्रपाल सिंह तथा इस महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की पूर्व प्राध्यापक डॉ. उषा सिंह द्वारा एम.ए. समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की प्रतिभाशाली छात्रा कु. अंजली रैकवार को सम्मान पत्र, शील्ड एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्वतजनों ने छात्रा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन से विद्यार्थियों में उत्कृष्टता की भावना विकसित होती है। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष इस अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण, प्रतियोगी छात्राएँ, पूर्व प्राचार्य, साहित्यकार एवं संगीतकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
!! शुभ न्यूज़ टीकमगढ़ !!
मो +91 9424573863 !!

