छतरपुर/ जिले के गढ़ीमलहरा में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर का टायर फटते ही वह सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा गिरा। इस भयावह हादसे में 8 साल का मासूम कार्तिक चौरसिया और उसकी दादी रामकुमारी चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।खजुराहो वीआईपी ड्यूटी से लौट रही गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आईं और उन्होंने बिना एक पल गंवाए अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। हालांकि यहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रामकुमारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।वहीं घटना स्थल पर हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क जाम रखी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने पुलिस के साथ-साथ कुछ राहगीरों तक से बदसलूकी कर डाली। हालात ऐसे बन गए कि आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रण में लेना पड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। वहीं रविवार की सुबह मासूम कार्तिक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि टायर फटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ, मामले की जांच की जा रही है, पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा।
रेत से भरे ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
November 30, 2025
छतरपुर/ जिले के गढ़ीमलहरा में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर का टायर फटते ही वह सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा गिरा। इस भयावह हादसे में 8 साल का मासूम कार्तिक चौरसिया और उसकी दादी रामकुमारी चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।खजुराहो वीआईपी ड्यूटी से लौट रही गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आईं और उन्होंने बिना एक पल गंवाए अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। हालांकि यहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रामकुमारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।वहीं घटना स्थल पर हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क जाम रखी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने पुलिस के साथ-साथ कुछ राहगीरों तक से बदसलूकी कर डाली। हालात ऐसे बन गए कि आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रण में लेना पड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। वहीं रविवार की सुबह मासूम कार्तिक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि टायर फटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ, मामले की जांच की जा रही है, पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा।
Tags

