0 वंदे मातरम् और मोदी के जयकारों से गूंज उठा रेलवे स्टेशन महोबा
शुभ न्यूज महोबा। बनारस से खजुराहो के लिए शनिवार से तेज रफ्तार से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगी है। पहले दिन रेलवे स्टेशन महोबा में 3:20 पर आई। इस एक्सप्रेस ट्रेन का अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने फूलमालाओं से जोरदार तरीके से स्वागत किया, बाद में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच और जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी व अन्य भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर वंदेभारत ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया। वंदेभारत ट्रेन को देखने के लिए रेलवे स्टेशन महोबा में भारी भीड़ जुटी।
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर खजुराहो के लिए रवाना किया, इसके बाद यह ट्रेन 3 बजकर 20 मिनट पर रेलवे स्टेशन महोबा पहुंची। जहां पर पहले से मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य भाजपा नेताओं के अलावा रेलवे अधिकारियों के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों ने वंदेभारत ट्रेन का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर वंदे मातरम् और मोदी के जयकारों से गूंज उठा। इस ट्रेन के पटरी पर दौड़ने से ऐतिहासिक नगरी महोबा और पर्यटन स्थल खजुराहो में आने वाले पर्यटकों को अब काशी नगरी बनारस के लिए सीधी ट्रेन सुविधा का लाभ मिलेगा। यह ट्रेन सप्ताह में खजुराहो, महोबा, वाराणसी रेल लाइन पर छह बार दौड़ेगी और गुरूवार को एक दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी। खजुराहो से दिन में तीन बजे वंदेभारत ट्रेन चलेगी, चार बजे महोबा आएगी इसके बाद बांदा चित्रकूट प्रयागराज होते हुए 11 बजे रात को वाराणसी पहुंचेगी।
वंदेभारत ट्रेन के शनिवार को पहले दिन चलने से रेलवे स्टेशन महोबा में सुबह से ही साफ सफाई कार्य शुरू हो गया था। दोपहर में रेलवे स्टेशन चमाचम दिखाई दिया। रेलवे गेट के अंदर तक मेट बिछाई गई। वंदेभारत ट्रेन को देखने के लिए दोपहर से ही शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वंदेभारत को देखने के लिए लोगों में विशेष उत्सुकता दिखाई दी। अब चित्रकूट धाम मंडल के लोगों को वंदेभारत ट्रेन की यात्रा करने के लिए अपने नजदीक स्टेशन से बैठने का मौका मिलेगा। इससे बुंदेले खासा खुश दिखाई दे रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन आते ही किया गया जोरदार तरीके से स्वागत
November 08, 2025
Tags

