![]() |
| स्कूल वैन में रखा गैस सिलेंडर फटा |
छतरपुर । चंदला के सरबई मार्ग पर संचालित ग्रीन बैली पब्लिक स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए उपयोग में लाई जा रही एक मारुति वैन में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वैन धू-धूकर जलने लगी। गनीमत यह रही कि घटना के समय सभी बच्चे स्कूल परिसर के अंदर थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन घरेलू गैस सिलेंडर से संचालित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि रीफिङ्क्षलग के दौरान सिलेंडर में रिसाव या तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक वैन काफी हद तक जल चुकी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।इस घटना के बाद क्षेत्र में स्कूल वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर से वाहन चलाना अत्यंत खतरनाक है और इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्कूल वाहनों की सख्त जांच कराने और गैस सिलेंडर से चल रहे वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

