नौगाव में 13 साल की बिन ब्याही नाबालिग ने मृत बच्चे को दिया जन्म
December 21, 2025
छतरपुर। नौगांव शहर में एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा मृत बच्चे को जन्म देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई, जिससे लोग स्तब्ध हैं।जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुँचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि इस घृणित कार्य में कौन संलिप्त है और पीडि़ता के साथ यह कृत्य कब और कहाँ हुआ। मूल रूप से टीकमगढ़ जिले की रहने वाली यह 13 वर्षीय नाबालिग पिछले कुछ महीनों से नौगांव में अपने बुआ-फूफा के यहाँ रह रही थी। उसके माता-पिता वर्तमान में मजदूरी के लिए दिल्ली में हैं। शनिवार की देर रात नाबालिग की तबीयत अचानक बिगड़ी और उसे उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। परिजन उसे आनन-फानन में नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्रारंभिक जाँच के बाद उसके गर्भवती होने की पुष्टि की। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे एक निजी क्लिनिक भी लेकर गए। निजी क्लिनिक की संचालक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका सक्सेना ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे परिजन बच्ची को कंबल में लपेटकर उनके पास लाए थे। जाँच के दौरान पता चला कि नाबालिग ने करीब 6 से 7 माह के मृत बच्चे को जन्म दिया है, जिसका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम था। इस मामले में सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. रवींद्र पटेल ने पुष्टि की है कि अस्पताल के महिला वार्ड में डिलीवरी हुई है और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी नौगांव वाल्मीक चौबे ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर महिला इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुँचकर पीडि़ता के बयान दर्ज किए हैं। एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू से जाँच कर रही है।
Tags

