Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मानवीय संवेदना की मिसाल: ठिठुरते जरूरतमंदों के लिए आगे आई समिति ठिठुरती सर्दी में मानवता की गर्माहट असहायों को कंबल वितरण कर दिया राहत का संदेश


टीकमगढ़। जहाँ एक ओर कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है वहीं दूसरी ओर मानवीय संवेदना ने समाज में सेवा और सहयोग की मिसाल पेश की। मंगलवार की शाम शहर के विभिन्न स्थानों पर पूर्व से चयनित लगभग एक दर्जन से अधिक निराश्रित एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत प्रदान की गई। यह अभियान ठिठुरते जरूरतमंदों के लिए न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक संबल का माध्यम भी बना।

इस अवसर पर समिति के मार्गदर्शक स्वतंत्र कुमार जैन ने कहा कि समिति की यह पहल मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है, जो समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानवता है।


वहीं समिति के आकाश कठेल शिवम ने कहा कि भीषण सर्दी के इस दौर में इस प्रकार का सहयोग कई असहाय लोगों के लिए राहत और सुरक्षा का भरोसा बनता है। समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर ऐसे प्रयासों में सहभागी बनना चाहिए।

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी सचिव मनीराम कठेल रमेश खरे इरफ़ान अहमद रामचरण अहिरवार राजेंद्र खरे कल्लू विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और कठिन समय में जरूरतमंदों के साथ खड़ा होना ही सच्ची सामाजिक जिम्मेदारी है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad