टीकमगढ़। गत दिवस भाजपा नेता विकास यादव ने झांसी पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार से भेंट कर धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा सहित टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को बेहतर रेल संपर्क उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।
श्री यादव ने पत्र के साथ केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को लिखे गए पत्रों की प्रतिलिपि भी सौंपी। इन पत्रों में ओरछा, टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों की जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाओं के विस्तार की अनुशंसा की गई है।
पत्र में प्रमुख रूप से खजुराहो से वाया छतरपुर–टीकमगढ़ होते हुए भोपाल तक एक नई ट्रेन प्रारंभ करने की मांग की गई है, जो प्रातः 10 बजे भोपाल पहुंचे तथा रात्रि 12 बजे तक खजुराहो वापस लौटे। इसके साथ ही खजुराहो–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन संख्या 64609/64610 का विस्तार ग्वालियर तक किए जाने, महाकाल उज्जैन से महाकाली कोलकाता तक नई ट्रेन शुरू करने, तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से ओरछा, चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग भी रखी गई।
इसके अतिरिक्त ओरछा रेलवे स्टेशन पर तुलसी एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस एवं उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की गई है।
भाजपा नेता विकास यादव की इन मांगों पर मंडल रेल प्रबंधक झांसी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी प्रस्तावों पर अनुकूल अभिमत रेलवे बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया है।

