टीकमगढ़। शनिवार को संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति ने सेवा और मानवता का संदेश देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन और फल वितरण किया। समिति के सदस्यों ने मरीजों का हाल-चाल जानकर उन्हें संबल भी प्रदान किया।
यह पूरा कार्यक्रम समिति के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार अहिरवार के द्वारा आयोजित एवं वितरित किया गया, जिन्होंने स्वयं उपस्थित होकर सेवा कार्य का नेतृत्व किया।
सुनील कुमार अहिरवार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस तथा उनके बेटे संकल्प के जन्मदिवस के अवसर पर आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति द्वारा अस्पताल में मरीजों की सेवा का यह पुनीत कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सद्भाव और मानवीयता को मजबूत करते हैं और आगे भी समिति इस तरह की गतिविधियाँ जारी रखेगी।
समिति के कार्यकर्ताओं की सहभागिता और प्रेरणा से अस्पताल का वातावरण सेवा एवं संवेदना की भावना से भर उठा।


