टीकमगढ़। मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म मानते हुए एचडीएफसी बैंक की प्रेरक सामाजिक पहल पर नगर पालिका प्रांगण में पहली बार भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक के नेतृत्व में नगर पालिका के पार्षदगण एवं नगरपालिका कर्मियों ने सामूहिक रूप से रक्तदान कर समाज के लिए एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
जानकारी के अनुसार रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए जो भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर अस्पतालों में उन्हें या उनके परिजनों को रक्त उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे।
शिविर में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों का उत्साह उल्लेखनीय रहा। सभी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए न केवल बढ़चढ़कर योगदान दिया बल्कि आमजन को भी रक्तदान जैसे महापुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पप्पू मलिक ने कहा कि रक्तदान ही सच्चे अर्थों में जीवनदान है। जरूरतमंद की सहायता करने का यह सबसे बड़ा मानवीय उपकार है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक के इस सामाजिक दायित्व की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवेदनशीलता सहयोग और मानवीय मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाते हैं।
रक्तदान में शामिल पार्षदों व कर्मचारियों ने इसे जीवन का यादगार अनुभव बताते हुए भविष्य में भी निरंतर मानव सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प जताया। नगरवासियों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज हित में एक प्रेरणादायी कदम बताया।
रक्तदान करने वालों में पार्षद ध्रुव यादव पार्षद अनीस खान पार्षद अड्डू रजक पार्षद मोना जैन पार्षद जसवंत बाल्मिक सहित अन्य दाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

