छतरपुर। राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से नगरपालिका परिषद छतरपुर द्वारा संपत्तिकर वसूली अभियान अभियान मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा के निर्देशन में राजस्व शाखा द्वारा दिनांक 6 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक (अवकाश दिवसों को छोड़कर) शहर के विभिन्न वार्डों में विशेष कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक संपत्तिधारक आसानी से अपने बकाया एवं चालू संपत्तिकर का भुगतान कर सकें। नगरपालिका द्वारा पहला कैम्प 6 से 9 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 2, 3, 4 एवं 6 के नागरिकों के लिए गुरुद्वारा के सामने आयोजित किया जाएगा। दूसरा कैम्प 10 से 16 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 6, 7, 8 एवं 10 के नागरिकों हेतु रामचरित मानस परिसर में लगाया जाएगा। तीसरा कैम्प 17 से 20 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 9, 11, 12 एवं 13 के लिए डॉ. हृदेश खरे के मकान के पास आयोजित होगा। चौथा कैम्प 21 एवं 22 जनवरी को वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास लगाया जाएगा। पांचवा कैम्प 23 से 27 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 16, 17 एवं 18 के नागरिकों हेतु बजरंग मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा। छटवां कैम्प 28 से 30 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 19, 20 एवं 21 के लिए ग्रीन एवेन्यू के सामने लगाया जाएगा। सातवां कैम्प 31 जनवरी से 2 फरवरी तक वार्ड क्रमांक 22, 23 एवं 34 के लिए हेमल पार्क, चौबे कॉलोनी में आयोजित होगा। आठवां कैम्प 3 से 9 फरवरी तक वार्ड क्रमांक 24 से 30 तक के नागरिकों हेतु पुरानी तहसील परिसर में लगेगा। नौवां कैम्प 10 एवं 11 फरवरी को वार्ड क्रमांक 33, 34 एवं 35 के लिए बिजावर नाका स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक के पास आयोजित किया जाएगा। दसवां कैम्प 12 एवं 13 फरवरी को वार्ड क्रमांक 36 एवं 37 के लिए बीड़ी कॉलोनी छात्रावास के पास लगाया जाएगा। 11वां कैम्प 14 एवं 16 फरवरी को वार्ड क्रमांक 1, 39 एवं 40 के नागरिकों के लिए सिद्धेश्वर मंदिर के पास आयोजित होगा। 12वां एवं अंतिम कैम्प 17 एवं 18 फरवरी को वार्ड क्रमांक 31 एवं 32 के लिए गायत्री मंदिर के पास संपन्न होगा।सीएमओ माधुरी शर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने संबंधित वार्ड के अनुसार निर्धारित तिथियों में कैम्प स्थल पर पहुँचकर अपने बकाया एवं चालू संपत्तिकर का समय पर जमा करें।

