सिविल लाइन थानेदार की निष्क्रियता के चलते आए दिन हो रही चोरियां लूट
छतरपुर/ सिविल लाइन थानेदार की निष्क्रियता के चलते पुलिस सुस्त और चोर लुटेरे चुस्त नजर आ रहे हैं, जिस कारण व्यापारी खासे दहशत में नजर आ रहे है, सोमवार की रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी पर हमला कर लुटेरे 15 से 20 लाख का सोना चांदी लूट ले गए इतना ही नहीं सर्राफा व्यापारी के साथ लूटेरो ने जमकर मारपीट की,
सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी ने बताया कि उनकी दुकान शांतिनगर में गली नंबर 2 में है, 8:30 और 9 के बीच में जब वह दुकान बंद करके घर जा रही थे तभी बिजावर नाका के पास दो बाईकों से चार लोग आए और उन पर हमला कर दिया हमला करने के बाद बाइक सवाल लुटेरे उनके सोने चांदी के जेवरात ले गए, घायल सर्राफा व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया गया,

