Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

महोबा जिले में गुण्डा एक्ट के 220 और गैंगस्टर के 21 मुकदमें हुये दर्ज

 220 गुण्डा एक्ट के आरोपी समेत 11 जिलाबदर आरोपी आयें पुलिस के शिकंजे में

1 जनवरी 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक करीब 700 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाई
12614 अवैध शराब की बरामद, 21 भटियां भी की गयी नष्ट, 3609 ली. लहन को किया नष्ट
 4 कुन्तल 85 किलो गांजा किया बरामद, 400 ग्राम चरस भी पुलिस ने की थी बरामद

 
महोबा। चालू साल समाप्त होने को है, और इस बीच पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यवाइयां की गयी है, जिससे पुलिस के हाथ सफलतायें लगी है, इस बीच पुलिस ने चार कुन्तल से अधिक गांजा बरामद किया है, और 400 ग्राम के करीब चरस भी बरामद की है, कम से कम 700 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने स्वंतत्र चेतना को बताया कि, 1 जनवरी 2023 से 15 दिसम्बर तक पुलिस अपराधी और अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाइयां करती रही है, बड़े पैमाने पर पुलिस के हाथ सफलता दर सफलता लगती रही है। गैंगस्टर और गुण्डा एक्ट के आरोपियों के विरुद्ध पुलिस का डण्डा चलता रहा है, इस बीच गुण्डा एक्ट के 220 मुकदमों को दर्ज किया गया है, और इतने ही आरोपियों को पकड़ा गया है, इनमें 11 जिलाबदर भी शामिल है। गैंगस्टर के 21 मुकदमें दर्ज किये गये और 69 को पकड़ा गया। अवैध शस्त्रों से सम्बंधित पुलिस थानों में 301 मुकदमें दर्ज हुये और 304 लोगों के खिलाफ कार्यवाइयां की गीय है, इनके पास से 271 अवैध असलाह और 25 धारदार अस्त्र बरामद किये गये है। एनडीपीएस एक्ट में भी पुलिस ने साल भर तक अभियान चलाकर कार्यवाई की है, यही वजह रही है कि 117 मामले दर्ज किये गये और 124 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता अवैध शराब और इसको की जाने वाली तस्करी पर लगाम लगाने में लगी है, साल भर तक पुलिस ने इस मामले में 904 मामले दर्ज किये और 916 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी है, इस बीच छापामार कर अवैध शराब करोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्यवाइयां हुयी और कोई 21 भट्टियों को नष्ट किया गया है, 12614 ली0 अवैध शराब को पुलिस ने बरामद किया है, और 3609 ली0 लहन बरामद करके पुलिस ने नष्ट किया है। हालांकि कुछ अभियानों में पुलिस आबकारी विभाग को साथ लेकर संयुक्त रुप से अभियान चलाती रही है, और कारण यही रहा है कि जिले भर में अवैध रूप से जलने वाली भटिटयों को पकड़कर नष्ट किया गया और यह छापामारी अभियान समूचे जिले में पुलिस का चलता रहा। यही वजह रही, कि इस अवैध कारोबार से जुड़े लोग पुलिस की गिरफ्त में आने से बच नहीं पायें। जुये के फड़ों में पुलिस ने छापेमारें और करीब 293 मुकदमें इस मामले के दर्ज किये गये जबकि 1358 जुआड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।  

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad