अपराधियों पर कसेंगा शिकंजा, पीड़ितों को दिलाया जायेगा न्याय, एसपी के निर्देशों का पूरी तरह से किया जायेगा पालनमहोबा। नवागंतुक कोतवाली प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने कोतवाली का चार्ज ग्रहण कर लिया है, चार्ज ग्रहण करते ही उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के कानून व्यवस्था बेहतर रखने का भरोसा दिलाया है। दैनिक स्वतंत्र चेतना से वार्ता के दौरान कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उन्होंने जनता से भी अपील की है कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर रखने के लिये कोतवाली पुलिस का सहयोग करे।कोतवाली प्रभारी दुर्ग विजय सिंह इससे पहले जनपद प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर क्षेत्र में तैनात रह चुके है उनको बुन्देलखण्ड क्षेत्र की स्थिति अच्छी तरह से मालूम हो गयी है। कोतवाली प्रभारी इससे पूर्व हमीरपुर जनपद में भी तैनात रहे है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, एसपी के मिले निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा, पीड़ितों को न्याय व अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा। क्षेत्र में अवैध गलत कार्य किसी भी दशा में नही चलने दिये जायेंगे। महिला उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। क्षेत्र में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुये जनता से संवाद के अलावा व्यापारियों से भी संवाद स्थापित किया जायेगा और हरहाल में कानून व्यवस्था बेहतर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुसार व एसपी के मिले निर्देशों के तहत कानून व्यवस्था बेहतर रखी जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर रखने के लिये पुलिस का सहयोग करे।
कोतवाली क्षेत्र की हरहाल में बेहतर रखी जायेगी कानून व्यवस्था : कोतवाल दुर्ग विजय सिंह
December 28, 2023
Tags

