Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

महिला कबड्डी स्पर्धा का आगाज़, भारत को विकसित करने स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ दिमाग की जरूरत : कुलपति

महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 21 दिसंबर को एमसीबीयू की कुलपति प्रोफेसर शुभा तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रति कुलपति डा डीपी शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमपी अमेच्योचर कबड्डी संघ,भोपाल के सचिव तथा इंटरनेशनल रेफरी  जेसी शर्मा उपस्थित रहे।

छतरपुर। मुख्य अतिथि  कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने अपने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। आपने कहा कि कबड्डी जमीन से जुड़ा खेल है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। इस अमृत काल में भारत को प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार विकसित करने की ली गई प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग की जरूरत है। खेल व्यक्ति को नीचा करके, टीम को ऊपर उठाना सिखाता हैं, हमें जीतने के साथ साथ हारना और जिंदगी जीना सिखाता है।लड़कियों के लिए, खास तौर से खिलाड़ी के लिए पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है, इसका ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रति कुलपति डॉ डीपी शुक्ला ने कहा कि खेल में जीत हार होती है, जो कभी जीतता है, वो भी कभी हारता हैं, इसलिए  हार पर ध्यान नहीं देना चाहिए। मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन एवं सदस्य एनके पटेल के मुताबिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, विश्वविद्यालय गान, बुंदेली गीत तथा राजस्थानी समूह नृत्य  की मोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों के स्वागत के बाद संचालक शारीरिक शिक्षा डा बीपी सिंह गौर ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो शुभा तिवारी ने खेल ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात पांच राज्यों से आए सत्तर विश्वविद्यालयों की 816 महिला खिलाडियों ने चित्ताकर्षक मार्च पास्ट किया।सबसे आगे मारियामाता स्कूल के सजेधजे बच्चों की  बैंड पार्टी मधुर स्वर लहरियां बिखेरती चल रही थीं। अंत में कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन डा सुमति प्रकाश जैन ने किया। इस आयोजन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा आरके पांडे, डीसीडीसी डा ओपी अरजरिया,परीक्षा नियंत्रक डा ममता बाजपेयी, क्रीड़ा प्रभारी डा एसके छारी, महिला कबड्डी प्रभारी डा कल्पना वैश्य, क्रीड़ा अधिकारी डा अरविंद मेहलोनियां सहित आयोजन समिति के सभी संयोजक, सदस्य, यूनिवर्सिटी परिवार, छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।आज पहले दिन गुरुवार को संपन्न हुए महिला कबड्डी मैचों में समाचार लिखे जाने तक 32 में से 15 मैच खेले गए। केबीपी विश्वविद्यालय, सतारा महाराष्ट्र ने पीएडी विश्वविद्यालय, सोलापुर को हराया। एसबीपी विश्वविद्यालय पुणे ने पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात को, एमसीबीयू, छतरपुर ने अरजीबीपी भोपाल को, विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन ने गोवा विश्वविद्यालय गोवा को, दीनदयाल यूएस विश्वविद्यालय, सीकर ने बीएन विश्वविद्यालय, उदयपुर को, एम विश्वविद्यालय, भरतपुर ने एमकेके विश्वविद्यालय भावनगर को हराया। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा ने डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने गुजरात टेक्नोलॉजी, अहमदाबाद को, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर ने गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद को, महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय, बड़ोदरा ने महर्षि दयानंद अजमेर को तथा शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को हराया। समाचार लिखे जाने देर शाम तक मैच जारी थे।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad