अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
December 31, 2023
छतरपुर। थाना नौगांव पुलिस ने अवैध शराब बेचकर लाभ कमाने की फिराक में शराब खेत में रखे बैठे व्यक्ति को 17 पेटी जिसमें 850 क्वार्टर 185 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।शनिवार की रात्रि कांबिंग गश्त में कस्बा एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खेत वीरपुरा मौजे में अवैध शराब रखे बैठा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेत की मेड़ पर कार्टूनों में अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति बैठा था। पुलिस को देखकर उक्त आरोपी भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ पर उम्र 34 साल निवासी ग्राम धौर्रा थाना अजनर जिला महोबा उत्तरप्रदेश हाल स्थानीय निवासी की बटाई की जमीन वीरपुरा मौजा नौगांव का होना बताया जिसके कब्जे से 17 पेटी सनी कंपनी की अवैध शराब पायी गई। शराब की कुल कीमत लगभग 93 हजार 500 रूपए है। पुलिस ने शराब जब्त करते हुए आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, सउनि सीताराम प्रधान आरक्षक अरविन्द शर्मा, मनीष त्रिपाठी, देवीदास, आरक्षक मुकेश बिल्थरे, आदित्य परिहार, यादवेन्द्र परिहार, अजय साहू, जितेन्द्र अहिरवार, बृजलाल महिला आरक्षक रीना, अंकिता, सीमा, रानू की भूमिका रही।
Tags

