शहर में निकली भव्य कलश यात्रा, चार दिनों तक चलेगा आयोजनछतरपुर। एक तरफ अयोध्या में होने जा रही भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में पूरा देश डूबा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ 22 जनवरी को ही छतरपुर में भगवान लड्डू गोपाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है। पुलिस लाइन के समीप निर्मित हुए इस मंदिर में 111 किलो वजनी धातु से निर्मित भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा प्रतिष्ठित की जाएगी। 19 जनवरी से यह समारोह कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। लड्डू गोपाल मंदिर समिति की ओर से राकेश तिवारी ने बताया कि छतरपुर का यह बहुप्रतीक्षित मंदिर अब बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर में प्रतिमा स्थापना का संकल्प पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा लिया गया था। उनके द्वारा शहर के जाने-माने मूर्तिकार दिनेश शर्मा के माध्यम से यह 111 वजनी सुंदर प्रतिमा बनवाई गई है। यह प्रतिमा आज नंदीबाला मंदिर शुक्लाना से विधिविधान से पूजन के उपरांत एक कलश यात्रा के माध्यम से नए मंदिर में पहुंच गई है। मंदिर समिति से जुड़े समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि 20 जनवरी को यहां अग्रिवाश आयोजन, 21 जनवरी को हजारा और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने इस आयोजन के लिए नगरवासियों को शुभकामनाएं दीं। पूजन में शामिल पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी 22 जनवरी को छतरपुर में भगवान लड्डू गोपाल की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएंगे।
भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा को एक रथ पर विराजमान कर भक्तों ने अपने हाथों से इस रथ को खींचा। रथ खींचने वालों में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी शामिल रहे। यह रथ एक कलश यात्रा के माध्यम से पुलिस लाइन स्थित लड्डू गोपाल मंदिर पहुंचा। कलश यात्रा में प्रताप नवयुवक संघ के एक सैकड़ा से अधिक कलाकारों ने रास्ते भर भक्तिभाव से नृत्य की प्रस्तुति दी। कलश यात्रा में भगवान कृष्ण की कई झांकियां भी सजाई गईं थीं।

