फारूक अली, निवाड़ी : जिला मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर पालिका में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर नापित रहे एवं अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना एवं जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुशवाहा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। स्वागत भाषण मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर एस अवस्थी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर ने कहा महिला सशक्त होगी तभी भारत सशक्त होगा, उन्होंने कहा चुनाव में महिला को 50% आरक्षण भाजपा सरकार द्वारा दिया गया है उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहन योजना तक की शासन की सारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलाब अहिरवार ने अपने उद्बोधन में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का पूरा लाभ दिए जाने की बात कही एवं गरीबों को आवास देना हमारी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा हमारे अधिकारी कर्मचारी किसी भी पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के लिए कटिबद्ध हैं जो व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है वह अपना आवेदन करें और योजनाओं का लाभ लें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरसी मलारिया ने वर्तमान एवं भविष्य की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को दिनेश दुबे एवं प्रमोद कुशवाहा ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पार्षद महेंद्र सिंह दांगी ने किया इस कार्यक्रम में तहसीलदार दिनेश चंदेल उप यंत्री धर्मेंद्र चौबे मुख्य लिपि के के बहिष्कार पार्षद अखिलेश अहिरवार जगदीश रैकवार सोनू अहिरवार कुलदीप कुशवाहा राजेंद्र चौबे सहित काफी संख्या में महिलाएं हितग्राही एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

