फारूक अली निवाड़ी / केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने तथा शेष पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निकाली जा रही है। इसीक्रम में आज निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में टेहरका में विकसित संकल्प यात्रा निकाली गई। निवाड़ी विधायक श्री जैन ने अतिथियों के साथ यात्रा कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। निवाड़ी विधायक श्री जैन ने कार्यक्रम संबोधित करते हुये केन्द्र तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी पात्र हितग्राहियों से लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हितग्राहियों के संवाद कार्यक्रम सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात उन्होंने अतिथियों के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अन्य योजनाओं के नवीन चिन्हित लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई।
निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने ग्राम टेहरका में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न हितग्राहियों को किया लाभान्वित
January 19, 2024
Tags

