छतरपुर। सोमवार को बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंधपा में दो परिवारों के बीच मामूली सी बात पर शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों, पत्थरों तथा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में एक परिवार के चार लोग घायल हुए हैं, जिन्होंने बड़ामलहरा थाने में घटना की शिकायत की। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहां पर पुलिस ने घायलों की एमएलसी कराई। सेंधपा निवासी कुसुम चढ़ार ने बताया कि गांव का शंकर चढ़ार पिछले तीन-चार महीनों से बिना बात के उसके परिवार के साथ गाली-गलौज करता था। सोमवार को कुसुम ने शंकर के पुत्र जनक चढ़ार को उलाहना दिया तो वह नाराज हो गया और इसके बाद शंकर चढ़ार, जनक चढ़ार, पुष्पेन्द्र चढ़ार और सौरभ चढ़ार ने अपने परिवारजनों के साथ कुसुम के ऊपर हमला कर दिया। कुसुम को बचाने पहुंचे उसके भाई चंद्रभान, पिता रामस्वरूप और मां कल्लो चढ़ार के साथ भी उक्त लोगों ने लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और पत्थरों से मारपीट की। घटना के बाद पीडि़त परिवार ने बड़ामलहरा थाने जाकर शिकायत की। शिकायत लेकर पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लाई जहां एमएलसी कराने के बाद घायलों का उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

