समीर खान, टीकमगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली वर्ष 2024 की प्रथम नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियांवयन के लिए हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष मे न्यायाधीशगणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक चर्चा के दौरान कहा कि न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक शमनीय मामले चैक बाउंस बैंक रिकवरी मोटर दावा अधिकरण संबंधी मामले विद्युत विवाद के प्रकरण वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद संबंधी प्रकरण भू-अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों के साथ बैंक रिकवरी नगर पालिका जलकर विद्युत संबंधी प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का भी अधिक से अधिक निराकरण किये जाने के संबध में रैफर्ड प्रकरणों की जानकारी ली गई एवं अधिक प्रकरणों के निराकरण की चर्चा की गई।बैठक में सुभाष कुमार सोलंकी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय विशेष न्यायाधीश गीता सोलंकी जिला न्यायाधीश मनोज कुमार एनके गुप्ता प्रणयदीप ठाकुर अनिल करौरिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना पोर्ते अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमन सिंह भूरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित निगम अरविन्द सिंह प्रदीप सोनी संगम सिंह रिशु भगत नूतन रावते रिशा अहमद कुरैशी सहित सभी न्यायाधीश गण उपस्थित रहे।
9 मार्च को होगी लोक अदालत का आयोजन हुई न्यायाधीशों की बैठक
January 22, 2024
Tags

